Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries , रायपुर जिलाधीश महोदय द्वारा चेम्बर भवन में ”पहले मतदान फिर दुकान” अभियान की शुआआत की गई

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 19 एवं 26 अप्रेल तथा 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव (चुनाव का पर्व- देश का गर्व) में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने जिलाधीश श्री गौरव कुमार सिंह जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप जी एवं असिस्टेंट कलेक्टर श्रीमती अनुपमा आनंद की उपस्थिति में आज सोमवार, दिनांक-15 अप्रेल 2024 को चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में निर्वाचन आयोग के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चेंबर के पदाधिकारी, व्यापारिक संघों के प्रमुख एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
       बैठक में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने कहा कि व्यापारी वर्ग का विकसित सभ्य समाज एवं आर्थिक योगदान के साथ-साथ स्वस्थ शासन की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। लोकतंत्र के महापर्व में व्यापारियों की भागीदारी शत-प्रतिशत हो।
श्री पारवानी जी ने कहा कि व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा जागरूक है। चेम्बर द्वारा लोकसभा में अधिक मतदान की जागरूकता हेतु व्यापारिक एसोसियेशनों को एक-एक मुहर (सील) दी गई है जिसे जागरूकता अभियान के अतंर्गत वे अपने- अपने एसोसियेशन में बनवाकर देंगे, जिसे वे अपने बिल, लेटरपेड में मतदान हेतु अपील का मुहर (सील) अवश्य लगायें जिससे ग्राहक एवं व्यापारी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा सकेगी। संगठन अपने एसोसियेशन में  बैठक लेकर फेसबुक आई.डी., व्हाट्सएप, डी.पी. आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। मतदान हेतु मैं, मेरा परिवार, मेरा कर्मचारी एवं उनके परिवार के मतदान को ध्यान में रखकर शत्-प्रतिशत मतदान अवश्य करवायें तथा सभी व्यापारियों से अपील है कि मतदान दिवस दोपहर 1 बजे के पश्चात् ही दुकान खोलें।
      माननीय जिलाधीश डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि पूरे देश में यह मैसेज जाना चाहिये कि छत्तीसगढ़ में इस बार अधिक मतदान हुआ है। उन्होंने व्यापारिक एसोसियेशन के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपना मतदान अवश्य करें एवं शत्-प्रतिशत मतदान करवायें। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में मतदान कम होता है । सबका उद्देश्य यही हो कि सबसे ज्यादा मतदान हो परंतु आपका कोई भी उद्श्य किसी दल विशेष की तरफ झुका हुआ नहीं होना चाहिये।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि मतदान के लिए अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचें। मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। की सुविधाओं पर भी ध्यान दिया गया है
मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि बाइक रैली और स्वीप एक्सप्रेस के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह ने मतदान के अधिकार का महत्व समझाते हुए कहा कि भारतवर्ष स्वतंत्रता के बाद 18वर्ष से उपर के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के मतदान का अधिकार दिया गया। उन्होंने सभी चेम्बर पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे अपना, अपने परिवार एवं कर्मचारियों को मतदान हेतु 7 मई 2024 को लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए अवश्य मतदान करें।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधीश महोदय ने सभी अधिकरियांे एवं व्यापारियों को मतदान के लिये शपथ दिलाई। अधिकारियों एवं व्यापारियों ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए एक स्वर में नारे भी लगाये। पूरा सभागृह मतदाता जागरूकता के संदेश से गूंज उठा।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा ने किया।
इस अवसर पर चेम्बर संरक्षक अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, उपाध्यक्ष-पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, टी. श्रीनिवास रेड्डी, नरेंद्र हरचंदानी, जय नानवानी, महावीर मालू, आकाश धावना, विकास पंजवानी, संगठन मंत्री महेंद्र कुमार बागरोडीया, मंत्री- निलेश मूंदडा, जितेंद्र गोलछा, राजेंद्र खटवानी, प्रशांत गुप्ता,  जनक वाधवानी, जयराम कुकरेजा,  विक्रांत राठौर, दिलीप इसरानी, शोएब अंसारी, अजीत द्विवेदी, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, हिमांशु वर्मा, जयंत मोहता,  महिला चेम्बर संरक्षक आभा मिश्रा, अध्यक्ष मधु अरोऱा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, प्रीति उपाध्याय, नीलम दिवाकीर्ति, ऐश्वर्या तिवारी, डॉ ईला गुप्ता, दिलीप पंसारी, सुरेश भंसाली, सतीश श्रीवास्तव, तेज कुमार बजाज, आनंद छत्री दिलीप केवलानी विक्रम व्यास, के एस बांगा, अजय मूलवानी, विमल बाफना, धीरज ताम्रकार, दर्शन निहाल, हेमराज कृपलानी, अजय सोनी, विनोद साहू, नरेश ठक्कर, मोहित मेघानी, किशोर जैन,  रमेश ओंकार, विजय भंसाली, विनय हिरानी, अमर लालवानी, विजय जीवन, (सुरेश-बंजारी रोड व्यापारी संघ), सुनील क्षत्रिय, प्रताप राय, गोविंद चिमनानी, सागर हिरानी, अनंत अग्रवाल, राजू तारक, जवाहरलाल ठक्कर, योगेश त्रिवेदी, आर. एस. आहूजा, कन्हैया महतो, विकास गुरनानी, बलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश पारख, मनोहर लाल वाधवानी, अमरजीत आहूजा, जोगेंद्र डोंगवानी, ठाकुरदास लुल्ला, अजंत अग्रवाल, हरीश डागा, अनंत वाधवानी, एजाज खान, विकास तिवारी, अरविंद अग्रवाल, अश्विन औचट, समीर वंश्यानी, मुकेश अग्रवाल, अमनप्रीत सिंह, दामोदर पारेख,एस.एल.देशलहरा, सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *