CG Weather Update
CG Weather Update

weather department , मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना ,

 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों – रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं।

राजधानी रायपुर में सुबह हल्के बादल छाए थे, लेकिन गर्मी के असर से कोई खास राहत नहीं मिली। रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच चुका है, जबकि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ का दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के इस चरण में तापमान अपने चरम पर है और इसमें बड़ा बदलाव होने की संभावना कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। बस्तर, बीजापुर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा जैसे जिलों में हल्की आंधी की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। एक सिस्टम मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैला हुआ है। इसके अलावा, उत्तर पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती सिस्टम बन रहा है और एक द्रोणिका गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर ओडिशा तक फैली हुई है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *