खास खबर : नौतपा का कहर जारी: रायपुर यातायात पुलिस आरक्षक की संदिग्ध मौत

 

रायपुर। जिले में नौतपा का प्रचंड असर जारी है, और इसी बीच रायपुर यातायात पुलिस के एक आरक्षक की संदिग्ध मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक गर्मी के कारण यह दुखद घटना घटी है। बताया जा रहा है कि आरक्षक भागीरथी कंवर, जो भनपुरी यातायात थाने में पदस्थ थे, उनकी तैनाती स्थल पर ही मौत हो गई।

गर्मी के कहर से यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले, 28 मई को गर्मी के कारण एक महिला मजदूर की मौत हो चुकी है। महिला, मनेरगा के तहत अहिरी नर्सरी में काम कर रही थी। काम के दौरान उसे चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान भद्रा बाई (60 साल) निवासी अहिरी थाना नंदिनी के रूप में हुई है।

पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है। भीषण गर्मी के कारण लोग दिन के साथ-साथ रात में भी परेशान हो रहे हैं। राजधानी में तापमान आधी रात तक 35 डिग्री सेल्सियस बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई तक मौसम शुष्क रहेगा और राजधानीवासियों को अभी दो दिन और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

इस भीषण गर्मी में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अत्यधिक धूप से बचने के लिए सावधानी बरतें। गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज न करें और तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करें।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *