छत्तीसगढ़ का पहला कॉमेडी न्यूज शो “खबरी चाय” आज लॉन्च हो गया। इस न्यूज शो का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। 2 जून को खबरी चाय की टीम ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और उन्हें मोमेंटो भेंट किया।
शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी ने बताया कि “खबरी चाय” न्यूज को लोगों तक मजेदार और चटकारेदार अंदाज में पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ का यह अपनी तरह का पहला शो है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा।
प्रोड्यूसर ने बताया कि “खबरी चाय” को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। उन्होंने सभी छत्तीसगढ़वासियों से अनुरोध किया कि यूट्यूब पर चैनल को सब्सक्राइब करें, जिससे यह शो आसानी से आप तक पहुंच सके।
शो में खबरी की भूमिका में अनुज बघेल, लबरी की भूमिका में वैष्णवी जैन, और सवालिन की भूमिका में आकांक्षा परिहार नजर आएंगे। इसके अलावा अन्य कलाकारों में अरुण भांगे, शैलेंद्र भट्ट, विवेक निर्मल, मिजान, और रूबी देवनाथ शामिल हैं। शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी हैं। लेखक और डायरेक्टर हीरा मानिकपुरी हैं, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर आर्यन सारस्वत और अमन राय हैं।
सभी छत्तीसगढ़वासियों से गुजारिश है कि “खबरी चाय” शो को देखें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि यह शो आप तक आसानी से पहुंच सके और आप इसका आनंद ले सकें।