लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद भारत को एक नई सरकार की उम्मीद है। एनडीए को मिले बहुमत के बाद, भाजपा अब एक बार फिर मोदी सरकार को बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिससे वह पंडित नेहरू के तीन बार पीएम बनने के रिकॉर्ड को बराबर करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भाजपा के सीनियर नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक जारी है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। इस बैठक में नई सरकार के मंत्रिमंडल के विभाजन पर चर्चा हो रही है। बीजेपी के सीनियर नेताओं की तरफ से एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। इस बैठक में यह निर्णय लिया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में किस अनुपात में जगह दी जाए और निर्दलीय सांसदों को कैसे जगह दी जाए।
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बाद, 8 जून को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। इसके लिए बैठकें लगातार जारी हैं।