रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य के पहले एवं लोकप्रिय हरेली तिहार को आज हरेली अमावस्या के पर्व पर आमजनों, स्वच्छता दीदियों, महिला स्वसहायता समूह, गौठान समिति की महिलाओं, बच्चों के साथ नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के तहत गोकुल नगर गौठान में पहुंचकर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने निगम जोन क्रमांक 6 की जोन अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू,श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, मुख्य अभियन्ता श्री आर. के. चौबे, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चन्द्राकर, कार्यपालन अभियन्ता श्री एस. पी. त्रिपाठी एवं बड़ी संख्या में महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, बच्चों की उपस्थिति में अत्यंत उत्साह एवं उल्लासमय वातावरण में मनाया. महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जोन 6 अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर ने गौठान समिति एवं महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं, आमजनों को छत्तीसगढ़ राज्य के पहले तिहार हरेली पर हार्दिक शुभकामनायें दीं एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के सामने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करते हुए उनसे सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य शान्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की. हरेली तिहार कार्यक्रम में गोकुल नगर गौठान में गेड़ी पर चढ़ने, महिलाओं के मध्य रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, फुगड़ी के परम्परागत खेलों का सबने भरपूर आनंद उठाया. अतिथियों एवं आमजनों ने जनप्रिय छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुल भजिया के स्वाद का आनंद उठाया. महापौर श्री एजाज ढेबर, जोन 6 अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव, मुख्य अभियन्ता श्री आर. के. चौबे, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चंद्राकर ने गेड़ी पर चढ़कर हरेली तिहार की खुशियों को द्विगुनीत कर दिया.इस अवसर पर गोकुल नगर गौठान में गौमूत्र खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ किया गया. नगर निगम जोन 2 द्वारा नारायणा हॉस्पिटल के पास के गोधन क्रय केन्द्र में हरेली तिहार का आयोजन रखा. जिसमें निगम जोन 2 अध्यक्ष श्री बंटी होरा, एमआईसी सदस्य श्री सुन्दरलाल जोगी, श्री सुरेश चन्नावार जोन 2 कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना की. एमआईसी सदस्य श्री सुन्दरलाल जोगी ने सहजता से गेड़ी पर चढ़कर एवं चलकर सभी नागरिकों को पहले तिहार हरेली की हार्दिक शुभकामनाएं जोन 2 अध्यक्ष श्री बंटी होरा, एमआईसी सदस्य श्री सुरेश चन्नावार के साथ मिलकर दी. महिलाओं के मध्य कुर्सी दौड़, रस्सा खींच, बच्चों के मध्य कुर्सी दौड़ के रोचक खेलों की स्पर्धा हुई. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं छत्तीसगढ़ के जनप्रिय व्यंजनों के स्वाद का आनंद सबने प्रसन्नतापूर्वक उठाया. निगम जोन 7 ने रामनगर गोधन खरीदी केन्द्र में हरेली तिहार मनाया. जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू एवं पार्षद श्री भोलाराम साहू ने जोन 7 कमिश्नर श्री ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा – अर्चना की. जोन 1 ने बेस्ट प्राइस भनपुरी के पास गोधन खरीदी केन्द्र में हरेली तिहार जोन 1 कमिश्नर श्रीमती कृष्णा देवी खटीक एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चन्द्राकर की उपस्थिति में गौठान समिति एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया. छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की गयी लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुल भजिया का सभी ने मिलकर राज्य के पहले तिहार के आगमन पर स्वाद लेकर मनाया.
Tags महापौर एजाज ढेबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …