बृजमोहन अग्रवाल देंगे इस्तीफा, साय कैबिनेट में जल्द शामिल होगा नया मंत्री

 

रायपुर \ छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की जीत के बाद यह तय हो गया है कि जल्द ही साय कैबिनेट में नए मंत्री की एंट्री होगी। बृजमोहन अग्रवाल विधायक के साथ-साथ मंत्री पद से भी इस्तीफा दे देंगे। अब यह चर्चा का विषय है कि साय कैबिनेट में अगला मंत्री कौन होगा?

संभावित नए मंत्रियों के नाम:

इस दौड़ में कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और केंद्रीय मंत्री रह चुकीं रेणुका सिंह का नाम प्रमुख है। रायपुर से राजेश मूणत और बिलासपुर से अमर अग्रवाल का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है क्योंकि दोनों ही सामान्य वर्ग से आते हैं और उनके पास अनुभव की भी कमी नहीं है। साथ ही, रायपुर और बिलासपुर दोनों ही बड़े क्षेत्र हैं, इसलिए इनमें से किसी एक को पार्टी जिम्मेदारी दे सकती है।

मंत्रियों की वर्तमान सूची:

  • एससी कोटा: मंत्री दयालदास बघेल
  • एसटी कोटा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, केदार कश्यप
  • अन्य पिछड़ा वर्ग: डिप्टी सीएम अरुण साव (साहू समाज), लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा (कुर्मी समाज), ओ पी चौधरी (पटेल समाज), श्याम बिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन
  • सामान्य वर्ग: डिप्टी सीएम विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल (वर्तमान में मंत्री)

संभावना:

बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद संभव है कि किसी सामान्य वर्ग के विधायक को ही मंत्री पद मिल जाए।

रायशुमारी:

सूत्रों के अनुसार, 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से लौटेंगे। इसके बाद, संगठन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री साय तय करेंगे कि बृजमोहन की जगह नया मंत्री किसे बनाया जाए। मंत्री बनाए जाने को लेकर कुछ नामों की चर्चा भी हो रही है।

इस प्रकार, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *