जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव लोजपा नेता मुकेश वर्मा भिलाई इस्पात संयंत्र में होने वाले यूनियन चुनाव में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिक आर्थिक मंदी में एवं कोरोना महामारी में भी हस्ते हस्ते सभी सुविधाओं को छोड़ते हुए संयंत्र प्रबंधन का साथ दिया व उत्पादन में लगातार नये कीर्तिमान रचते आ रहे हैं बीएसपी संयत्र सेल के सभी यूनिटों में सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाला संयंत्र है संयंत्र में कई श्रमिक संगठन है जो श्रमिकों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए विभिन्न नये नये यूनियन श्रमिकों के हितैषी बन कर इस चुनाव में भाग ले रहे हैं और मतदान के श्रमिकों लुभाने और झूठे घोषणाओं के साथ भीड़ दिखा कर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं वर्मा ने श्रमिक हितों की रक्षा के लिए उन्हें अधिकार दिलाने हेतु बड़े बड़े दावे कर रहे हैं किन्तु श्रमिकों का का शोषण संयंत्र के अंदर आज तक होता आ रहा है संयंत्र श्रमिक अपने अधिकारों से वंचित रहते हुए भी सभी मूल भूत सुविधाओं के लिए परेशान है जिसका जीता जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध अस्पताल पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का हाल श्रमिकों से छुपा नहीं है वर्मा ने कहा संयंत्र श्रमिक यूनियन होने के कारण सुविधाओं को लेकर आज भी नरकीय जीवन जी रहे हैं ऐसी स्थति एक मौका अपने अधिकार के लिए आया है श्रमिक उत्साह से इस यूनियन चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और जातिवाद क्षेत्रवाद को दर किनार करते हुए सभी भेद भाव को भूलकर संघर्ष करने वाला एवं श्रमिकों के अधिकार को दिलाने वाले श्रमिक यूनियन को निष्पक्षता से श्रमिकहित में मतदान करें
Tags Mukesh varma
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …