रायपुर \ बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सतनामी समाज की उग्र भीड़ ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। उग्र भीड़ ने कार्यालय में खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा, सैकड़ों गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। नाराज भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की, जिससे दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
गृहमंत्री का निरीक्षण
गृहमंत्री विजय शर्मा रात 2 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने ट्विटर पर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फोटो साझा किया और लिखा, “बलौदाबाजार में हुए सरकारी कार्यालयों में आगजनी की घटना वीभत्स है। आज घटना स्थल का निरीक्षण किया। असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”
गृहमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा, और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
स्थिति की गंभीरता
यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर-एसपी कार्यालय को उग्र भीड़ ने जलाकर फूंक डाला। भीड़ ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। हालात बेकाबू होते देर नहीं लगी। नाराज सतनामी समाज की उग्र भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की। इस घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोग चोटिल हो गए हैं।
गृहमंत्री ने इस घटना को वीभत्स करार दिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। इस घटना को लेकर प्रशासन ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।