Related Articles
छत्तीसगढ़ \ सारंगढ़ के कलेक्ट्रेट के पास स्थित सड़क क्रॉसिंग इन दिनों बाइक सवारों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। यहाँ पर दो तरफ की सड़क स्पष्ट दिखाई देती है, जबकि शेष दो तरफ की सड़क नहीं दिखती है। बातचीत में भले ही इसे चौराहा कहा जा रहा हो, लेकिन वास्तव में यह सिर्फ सड़क क्रॉसिंग है।
समस्या की जड़
गौरवपथ में डिवाइडर होने के कारण:
- एक तरफ से बिलासपुर रोड से सारंगढ़ आने वाले वाहन
- दूसरी तरफ से सारंगढ़ से बिलासपुर रोड जाने वाले वाहन
- तीसरी तरफ से कलेक्ट्रेट से आने वाले वाहन
- चौथी तरफ से दैनिक सब्जी बाजार से निकलने वाले वाहन
यह सड़क क्रॉसिंग कन्फ्यूजन पैदा कर रही है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और व्यापारियों के अनुसार शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब यहां बाइक वालों के बीच दुर्घटना न होती हो।
दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण
गौरवपथ पर सारंगढ़ से जाने वाले वाहनों की स्पीड सामान्य सड़कों की तुलना में थोड़ी अधिक होती है। कलेक्ट्रेट की ओर से आने वाले वाहन, जो एसडीएम कार्यालय की ओर जाते हैं, इस रोड पर नहीं दिखते हैं और टक्कर की संभावना बन जाती है। दैनिक बाजार से निकलने वाले वाहन भी इस सड़क पर क्रॉसिंग करना चाहते हैं, लेकिन गौरवपथ पर आने वाले वाहन नहीं दिखते, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।
हालिया दुर्घटना
रविवार को एक युवक-युवती बाइक से जा रहे थे। अंधे मोड़ पर सड़क क्रॉसिंग के दौरान दूसरी बाइक देखकर वे घबरा गए और टक्कर के बाद उनका वाहन सड़क पर गिर गया। इस दुर्घटना में युवक की उंगली कट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यहां यातायात के लिए कोई सुचारू व्यवस्था नहीं है।
सुझाव और समाधान
- डायरेक्ट सड़क क्रॉसिंग को अगले क्रॉसिंग से जोड़कर स्पीड पर काबू करना होगा।
- डायरेक्ट क्रॉसिंग करने वाली सड़क के दूसरी ओर से आने वाले वाहनों को आगे से डायवर्ट करना होगा।
- बिलासपुर रोड से सारंगढ़ जाने वाली रोड पर एक स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, जो बैडोल होने के कारण दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। इसे चार-पांच छोटे स्पीड ब्रेकर में बदलना चाहिए।
प्रशासन की निष्क्रियता
नगर पालिका सारंगढ़ और पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इस सड़क क्रॉसिंग की स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।