पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर, घायल जवानों को लाया जा रहा रायपुर, सीएम साय ने जताया दुख

 

नारायणपुर \ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया है और दो जवान घायल हैं। अभी मुठभेड़ जारी है।

अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीमावर्ती जिलों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। जवानों का संयुक्त ऑपरेशन अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, और कोड़तामेटा क्षेत्र में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के माड़ में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, और दंतेवाड़ा के डीआरजी, एसटीएफ, और आईटीबीपी की 53वीं बटालियन बल शामिल हैं।

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया है और दो जवान घायल हुए हैं। बस्तर संभाग के जगदलपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, और कोंडागांव से डीआरजी और एसटीएफ के 1400 जवान सर्चिंग पर निकले हैं। जानकारी के अनुसार, 161 दिनों के अंदर 141 नक्सली ढेर हो चुके हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। पिछले तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है।

नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता, हम चुप नहीं बैठेंगे।

Check Also

Raipur crime : गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी फरार

  गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा दिनांक 18/11/2024 को लिखित आवेदन प्रस्तुत करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *