रायुपर पुलिस – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 20.06.2024 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत लालपुर स्थित ओवर ब्रीज के नीचे पार्किंग स्थल में चारपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम बसंत गुप्ता होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करना पाया गया।
सट्टा संचालन के संबंध में बसंत गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी खरियार रोड उडीसा निवासी मनमीत सिंह गुरूदत्ता के साथ मिलकर उससे आई.डी. लेकर ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहा था।
जिस पर आरोपी बसंत गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 9,900/- रूपये तथा कीयो कार क्रमांक सी जी 04 पी टी 6668 जुमला कीमती लगभग 12,31,900/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 276/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी मनमीत सिंह गुरूदत्ता की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – बसंत गुप्ता पिता स्व0 शंभू दयाल गुप्ता उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर 05 डागा चौक शर्मा मेडिकल के सामने खरियार रोड थाना जोंक थाना जिला नयापारा उडिसा। हाल पता-संतोषी नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर।