योग दिवस की संध्या पर करणी सेना ने की खारुन गंगा महाआरती

रायपुर / शुक्रवार की संध्या को रायपुर के महादेव घाट पर करणी सेना एवं खारुन गंगा महाआरती महादेवघाट जनसेवा समिति द्वारा समिति के संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में निरंतर क्रम में 20वीं बार बनारस की तर्ज पर एक बार पुनः अपनी दिव्यता के साथ संपन्न हुई खारुन गंगा महाआरती। उक्त महाआरती में समाजसेवक राजकुमार राठी जी की प्रमुख यजमान के रूप में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के आरंभ में रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक लल्लू महाराज ने अपने सुमधर भजनों द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
तत्पश्चात् आरती का विधि पूर्वक संकल्प कराया गया एवं सभी ने एक स्वर में खारुन समेत भारत की सभी नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा वैदिक परंपरानुसार संपूर्ण विधि विधान से खारुन गंगा मैया एवं बाबा हटकेश्वर महादेव जी की आरती की गई। आरती के पश्चात् सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ खारुन मैया को दीप दान किया।
आरती के पश्चात् सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।
करणी सेना प्रमुख श्री वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में होती आ रही यह खारुन गंगा आरती छत्तीसगढ़ के इतिहास में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी है जिसमें प्रति माह बृहद संख्या में आस्थावान श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है।
श्री तोमर का यह कहना है कि यह आरती सनातनी हिन्दू बहनों भाइयों को एकजुट करने एवं सामान्य जनमानस में पर्यावरण की सफ़ाई के प्रति जागरुकता के प्रसार में महती भूमिका निभा रही है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *