Related Articles
बिलासपुर \ जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी और पूर्व विधायक शैलेश पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल छतरी पहुंचा, जहां अवैध मकानों पर प्रशासन की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान, मकान टूटने के कारण एक महिला बेहोश हो गई, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
कांग्रेस नेता विजय केसरवानी ने अपरायुक्त खदांची कुम्हार से आग्रह किया कि पहले प्रभावित लोगों को व्यवस्थित मकान दिया जाए, उसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि बुलडोजर बाबा किसके सहारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।
विजय केसरवानी ने यह भी कहा कि जहां पर मकान दिया गया है, वहां बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है। इस स्थिति में लोगों को जानवरों की तरह रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए।