रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के माना नगर पंचायत में हो रहा तालाब खनन, वाहन खरीदी में भ्रष्टाचार, जल संकट,अन्य विषयों को लेकर नगर पंचायत परिसर का घेराव कर हल्ला बोला गया
रंजीत डे ने बताया कि माना नगर पंचायत में जब से भाजपा सरकार आई है तब से लगत भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है कभी तालाब खनन में भ्रष्टाचार मचाए हुए है तो कभी वाहन खरीदी के नाम पर शासकीय पैसे का बंदर बाट किया जा रहा है माना नगर पंचायत एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है लिए माना कैंप के अधिकारी खाली लीपापोती में लगे हुए है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत डे जी, सुजीत दास, मनोरंजन मंडल, सोमेश यादव, शीला घोष,अमित घोष,वासुदेव कुंडू ,गोपाल पाल, विकास विश्वास, डी संतोष ,दिनेश मंडल, सोमन दास, सत्येंद्र कटारे, कृष्णा शाह, गौरव दास ,राजेश हालदार,मनिष मानिक,महादेव घोष, बबलू घोष, सजल दास, विशाल शर्मा, विजय टंडन, चंपा देवांगन, ऋषि बारले,राजा बंजारे, हेमंत पटेल,जीत सिंह, अरविंद,बैसाखु,पुरानीक साहू, गोपाल वाजपेयी,तीर्थ साहु, अनिल रुपचदानी,राजु भाई, सेठी, देवेन्द्र,राहुल मिश्रा एवं माना कैम्प कार्यकर्ता मौजूद थे