शासकीय हाई स्कूल घटकर्रा में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर किया गया स्वागत

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल घटकर्रा में जिला नोडल अधिकारी सौरभ चंद्राकर, मत्स्य निरीक्षक छुरा के मार्गदर्शन और जनपद सदस्य रजनी सतीश चौरे के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया गया। साथ ही, शाला के सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कु. मीनाक्षी, रिया और कुमकुम के वंदना गीत से हुई। तत्पश्चात, कु. देविका साहू द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। इस शुभ अवसर पर ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और वरिष्ठ नागरिकों ने अपने उदबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर जनपद सदस्य रजनी सतीश चौरे ने बच्चों को प्रेरक बातें और शिक्षा का महत्व बताते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

नोडल अधिकारी सौरभ चंद्राकर, मत्स्य निरीक्षक छुरा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं और नव प्रवेशित बच्चों से उनके समझ के स्तर पर वार्ता की। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बच्चों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्राचार्या सुशीला कुजूर द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का संदेश दीपक कुमार नाग, व्याख्याता द्वारा वाचन किया गया और शिक्षा मंत्री का संदेश संजय कुमार वर्मा द्वारा पढ़ा गया।

ईश्वर साहू और पालक ने पिछले वर्ष के बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 94% बेहतर परीक्षा परिणाम और जिले में दो बच्चों के कलेक्टर द्वारा सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने इस वर्ष भी बच्चों से अच्छे मेहनत की उम्मीद व्यक्त की। शाला प्रवेश उत्सव में रामशरण साहू, पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति घटकर्रा, खुशराम पटेल, ग्राम पंच, धीरपाल साहू, गुणितराम साहू, धुरसिंग साहू, चित्रसेन निर्मलकर, महेंद्र निर्मलकर, रमेश निर्मलकर, अनिल साहू, ग्राम सचिव बोडरा बांधा, फलेंद्र दीवान, नंदकुमार साहू, श्रीमती सत्य भामा पटेल, सुश्री मनीषा साहू, श्रीमती लक्ष्मी दीवान उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश वर्मा, व्याख्याता द्वारा किया गया। अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान्न का वितरण किया गया।

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़: किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 48 घंटे में किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार बलौदाबाजार-भाटापारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *