रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आज से प्रारंभ हुये नये शिक्षा सत्र पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी की। उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय खोले गए हैं एवं 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल भी शुरू किए गए हैं इन स्कूलों में करीब एक लाख 72 हजार से भी ज्यादा गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त हो रही है, इसके लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार के काम की सराहना की, जो कि शिक्षा के क्षेत्र में आज मील का पत्थर साबित हो रहा है। कांग्रेस सरकार ने गरीब एवं मध्यम वर्ग के बारे में दूरगामी शिक्षा हेतु सोच रखी क्योंकि आज के समय में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई बहुत ही ज्यादा महंगी हो चुकी है और हर पालक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दिलाना चाहते हैं।