BREAKING NEWS : दिल्ली IG I एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल – 1 पर छत का हिस्सा गिरने से 6 घायल

दिल्ली \ आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक बड़ी घटना हुई, जब अचानक छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। एक व्यक्ति जो गाड़ी के अंदर फंसा हुआ था, उसे भी बाहर निकाल लिया गया और उसका इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और इस घटना में कई गाड़ियों का भी नुकसान हुआ है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाने और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम तेजी से चल रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे पर पूरी नजर रखी जा रही है और राहत बचाव का काम जारी है। एहतियात के तौर पर, टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को फिलहाल रोक दिया गया है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के एक अधिकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ। आज सुबह लगभग 5 बजे, टर्मिनल 1 के बाहर यात्रियों के लिए बने पुराने शेड का एक हिस्सा गिर गया। इस घटना के बाद, टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें रोक दी गई हैं और यात्रियों के चेक-इन काउंटर भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। अधिकारी ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए माफी मांगी है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *