Related Articles
बलौदाबाज़ार में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी ने सिमगा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी पंजीयन रजिस्टर, हमर लैब, महिला एवं पुरुष वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर, ट्रॉमा यूनिट, डेंटल एवं आयुष्मान रजिस्ट्रेशन क्लैम रजिस्टर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सोनी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। भर्ती मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें समय पर भोजन और डॉक्टरों द्वारा नियत समय में जांच की सुविधा मिल रही है।
कलेक्टर ने अस्पताल में सुधार के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही, निर्माणाधीन 30 बेड अस्पताल और ऑफिस भवन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए, काम में तेजी लाने और समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा, सीएचएमओ डॉ. महिस्वर, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, सीईओ, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।