एमडी अविनाश मिश्रा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

रायपुर। नगर निगम कमिश्नर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के एम डी  अबिनाश मिश्रा ने स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट्स का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद सहित स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारी भी साथ थे ।
एम डीश्री मिश्रा ने निरीक्षण भ्रमण के दौरान बूढ़ातालाब स्थित पुराने धरना स्थल में संचालित सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए । महराजबंध तालाब में चल रहे एसटीपी निर्माण कार्य के प्रगति की भी उन्होंने जानकारी ली। यहां पाथ-वे,स्ट्रीट लाइट जैसे सभी कार्य जल्द पूरा करने निर्देश भी दिया है ।स्मार्ट सिटी द्वारा निष्पादित किए जा रहे लाखे नगर चौक से पुरानी बस्ती तक अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य की जानकारी भी ली और यहाँ स्ट्रीट लाइट पोल जल्द लगाने का निर्देश दिया ।
24*7 जल प्रदाय हेतु वाटर सप्लाई के निरीक्षण के लिए मिश्रा आमापारा बजरंग नगर,मौदहापारा भी पहुंचे और रहवासियों से सीधे जानकारी भी ली।पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने उन्होंने कार्य एजेंसी से कहा ।निरीक्षण भ्रमण के दौरान जोन कमिश्नर राकेश शर्मा स्मार्ट सिटी के उप-प्रबंधक संजय अग्रवाल, अमित मिश्रा,असिस्टेंट मैनेजर शुभम तिवारी,श्रीमती नेहा पटेल, योगेंद्र साहू भी उपस्थित रहे।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *