Related Articles
श्योपुर \ जहां कभी डकैत सरण लिया करते थे, वहीं आज फिर बंदूकों की फायरिंग की आवाजें गूंज रही हैं। श्योपुर के सेसईपुरा गांव में हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और कुछ घरों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई, लेकिन तब तक अज्ञात बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस अब ग्रामीणों से बातचीत और पूछताछ कर रही है और एक टीम जंगल की ओर बदमाशों की खोज में रवाना हो गई है।
यह मामला शादी के रिश्ते टूटने से जुड़ा हुआ है। मुरैना के एक युवक से सेसईपुरा की युवती का रिश्ता तय हुआ था, लेकिन युवक के क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखकर युवती के परिजनों ने यह रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद से युवक ने अपने दोस्तों के साथ युवती के पिता और परिजनों को धमकी देना शुरू कर दिया था। हद तो तब हो गई जब युवक 7 से 8 हथियारबंद बदमाशों के साथ देर रात पहुंचा और घरों में फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 2 घंटे की जांच-पड़ताल के बाद ही अज्ञात बदमाशों की पहचान कर ली और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले मुरैना के ही बदमाश थे। उनकी पहचान युवराज गुर्जर और उसके साथियों के रूप में हुई है। ये सभी बदमाश सेसईपुरा में शादी का रिश्ता टूटने के बाद गांव में दहशत फैलाने आए थे।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बदमाशों की पहचान की और उनके नाम भी दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया कि अब उन बदमाशों की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इस घटना ने गांव में एक बार फिर से डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इन बदमाशों को पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दिलाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।