रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध सामान रखने वाले कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खमतराई पुलिस ने रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यह छापेमारी की। पुलिस को उनके पास से 1 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ मिला है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये आंकी गई है।
इस अभियान के तहत अवैध कबाड़ को जब्त कर एक कबाड़ी की गिरफ्तारी की गई है और उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को रायपुर के आउटर इलाकों में स्क्रैप का कारोबार करने वाले कबाड़ियों द्वारा चोरी के सामानों की खरीदी-बिक्री की जानकारी लगातार मिल रही थी। साथ ही, कबाड़ियों के पास भारी मात्रा में अवैध स्क्रैप होने की भी सूचना प्राप्त हो रही थी।
पुलिस की कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
- रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर खमतराई पुलिस द्वारा छापेमारी।
- 1 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ जब्त, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये आंकी गई।
- एक कबाड़ी की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ अपराध दर्ज।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा, “शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी रहेगी। हम किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस कार्रवाई से अवैध स्क्रैप के कारोबार में शामिल अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा।