लायंस क्लब रायपुर शिखर की नयी कार्यकारणी ने ली शपथ समाज हित के उद्देश्य से लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

 

जुलाई : सामाज सेवा के लिए जाना-जाने वाला रायपुर का लायंस क्लब शिखर नयी कार्यकारणी के साथ इस वर्ष तैयार है। संरक्षक चार्टर अध्यक्ष लायन सरोज पाण्डेय व चार्टर सचिव लायन चंद्रकांता ओसवाल के अगुआई में मुख्य अतिथि VDG लायन विजय अग्रवाल जी , की नोट स्पीकर PDG लायन प्रीतपाल बाली जी, विशेष अतिथि PDG लायन रंजना क्षेत्रपाल , जोन चेयरपर्सन लायनलक्ष्मी बुरड़ , शपथ अधिकारी रीजन चेयरमैन लायन राजेश जैन जी एवं अन्य लायंस क्लब से पधारे अतिथियों की उपस्थिति में ,कल शाम शपथ ग्रहण का समारोह वृन्दावन हॉल में आयोजित हुआ। इस समारोह में नए सदस्यों ने इस वर्ष का कार्यभार सम्हाला।
नई टीम 2024-25
संरक्षक – चार्टर अध्यक्ष लायन सरोज पाण्डेय
चार्टर सचिव लायन चंद्रकांता ओसवाल
निवृतमान अध्यक्ष – लायन मीनाक्षी भार्गव
अध्यक्ष – लायन डॉ. सुष्मिता सेनगुप्ता
प्रथम उपाध्यक्ष – लायन उषा शर्मा
द्वितीय उपाध्यक्ष – लायन राधा वर्मा
तृतीय उपाध्यक्ष – लायन पम्मी रोकड़िया
सचिव – लायन डॉ. शैली दूबे
सह सचिव – लायन दविंदर गरेवाल
कोषाध्यक्ष – लायन कौशल महावर
सह कोषाध्यक्ष – लायन जयंती शर्मा
टेल टि्वस्टर – लायन कंचन पुसदकर
टेमर – लायन मंजू सरावगी
पी आर ओ – लायन अनुभूति श्रीवास्तव
ग्रीटिंग चैयरपर्सन – लायन ज्योति अग्रवाल

संचालक मंडल – लायन रंजना क्षेत्रपाल, लायन सोनाली शर्मा, लायन लक्ष्मी बुरड़, लायन रेणु गुप्ता, लायन निर्मला सिंघानिया, लायन संगीता गुणधर, लायन आरती पाण्डेय, लायन रेणुका प्रसाद, लायन ममता साहू, लायन किरण बाला खलको, लायन मीना बघमार .
शपथ लेने के साथ ही नयी कार्यकारणी ने अपनी पहली सेवा गतिविधि के दौरान एक व्हीलचेयर एम्बुलेंस को प्रदान करी है। इसके साथ ही पुरे वर्ष का रूस्टर का विमोचन हुआ जिसमे पुरे वर्ष की नियमित सेवा गतिविधियां लिखे हुए हैं।
संरक्षक चार्टर अध्यक्ष लायन सरोज पांडेय ने कहा की ” पिछले कई वर्षो से हम सब एक साथ मिलकर समाज सेवा के कार्य से जुड़े हुए हैं। इस वर्ष भी हमारी कोशिश रहेंगे की हम अपनी शक्ति अनुसार यथा संभव लोगो की मदद करें। हमारे नयी टीम में कई ऊर्जावान व अनुभवी सदस्य शामिल हुए हैं जिनकी सोच हमे नयी दिशा और दशा देगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *