रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का स्टॉपेज कमलपुर रेलवे स्टेशन पर पुनः शुरू करने का अनुरोध किया है।
अपने पत्र में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उल्लेख किया है कि अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस की अप और डाउन गाड़ियाँ नियमित रूप से कमलपुर रेलवे स्टेशन पर रुका करती थीं। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे ने अस्थायी रूप से इस स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज बंद कर दिया था।
मंत्री राजवाड़े ने बताया कि उनके क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों ने कमलपुर में पुनः स्टॉपेज शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कमलपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में लगभग 3500 लोगों की आबादी है, जो इस स्टेशन से रेल सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। इसके अलावा, कमलपुर स्टेशन के पास स्थित ग्राम सिलफिली में बड़ी सब्जी मंडी है। अम्बिकापुर से कमलपुर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है।
राजवाड़े ने यह भी बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग अम्बिकापुर से विश्रामपुर के बीच यात्रा करते हैं। अतः, कमलपुर में स्टॉपेज पुनः शुरू करने से कमलपुर और आस-पास के गाँवों के साथ-साथ अम्बिकापुर और विश्रामपुर से आने-जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण मांग पर ध्यान दें और कमलपुर स्टेशन पर अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का स्टॉपेज पुनः शुरू करने का निर्देश जारी करें।