रायपुर: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर की महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला टीआई ने 498 के मामले में प्रार्थिया प्रीति बंजारे से उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में 35 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़िता पैसा नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने इसकी शिकायत रायपुर एसीबी से की।
शिकायत की पुष्टि होने पर, एसीबी की टीम ने आज देर शाम जाल बिछाते हुए महिला टीआई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस के खिलाफ भी एक्शन शुरू हो गया है। इससे पहले, एसीबी ने अंबिकापुर में एसआई माधव सिंह को पकड़ा था। सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह ने एक मामले में 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी और प्रार्थी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए थे।
एसीबी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी सख्ती का संदेश जाता है और न्याय की उम्मीद जगती है।