प्रदेश अध्यक्ष की कमान गोपाल साहू को एवं एस.सी .विंग के प्रदेश अध्यक्ष की अहम ज़िम्मेदारी परमानंद जांगड़े को शौपा

 

आरंग – आम आदमी पार्टी नई दिल्ली ने महाप्रभु जगन्नाथ यात्रा के पावन पर्व पर आज छत्तीसगढ़ में अपना पार्टी संगठन के महत्वपूर्ण पदो की नियुक्तियाँ जारी किया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष की कमान साहू समाज के लाल चर्चित चेहरा श्री गोपाल साहू को प्रदेश अध्यक्ष की अहम ज़िम्मेदारी शौपी वही विधान सभा आरंग के लाड़ले बेटे सतनामी समाज के लाल पूर्व विधायक प्रत्याशी आरंग श्री परमानंद जांगड़े को प्रदेश अध्यक्ष एस.सी.विंग की महत्त्वपूर्ण ज़िम्मेदारी शौपी है। जिस पर संयुक्त रूप से श्री साहू एवं श्री जांगड़े ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री मा.श्री अरविंद केजरीवाल जी एवं मा.श्री संदीप पाठक जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं सांसद सदस्य-राज्य सभा,मा.श्री संजीव झा जी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी-एवं विधायक-दिल्ली,मा.श्रीं हरदीप मुंडियाँ जी सह प्रभारी एवं विधायक पंजाब,मा.गैरी बिरींग जी सह प्रभारी एवं विधायक पंजाब के प्रति आभार व्यक्त किये है। श्री गोपाल साहू एवं श्री परमानंद जांगड़े ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं क्रांति कारी कार्यकर्ताओं के आपेक्षा एवं विश्वास पर खरा उतरने की बात कही। शीर्ष नेतृत्व एवं पार्टी संगठन सहित क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं के प्रति का प्रति आभार व्यक्त किया। पार्टी नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। जिसे पूर्ण निष्ठा से छत्तीसगढ़ के जन मानस देव तुल्य जनता की हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ने एवं पार्टी की सेवा करने की बात कही।
श्री गोपाल साहू श्री परमानंद जांगड़े एवं समस्त नव नियुक्त पदाधिकारीयो को विधान सभा आरंग की ओर से श्री डागेश भारती पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजू कुर्रे ,दीपक ओगरे ,देवेंद्र यादव विक्की टंडन भूनेश जांगड़े उमकान्त वर्मा जनक राज जोगी हनुमंत देवागन केजू जांगड़े डोमार भारद्वाज , पंचदास साहू कुशल धीवर , शैलेंद्र कुर्रे राकेश जांगड़े ,नरेंद्र टंडन ,टीकम रात्रे ,शेखर टंडन ,संजय टंडन आदि कार्यकर्ताओ ने पार्टी के शीर्ष नेत्तृव के प्रति आभार व्यक्त कियें तथा नव नियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई दिये।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *