विधायको ने महादेव के सामने अपनी हाजरी लगाई श्रावण मास महोत्सव आयोजन में झूमे विधायक

 

स्टेशन रोड नहर पारा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदीर में 14 जुलाई से श्रावण मास महोत्सव चल रहा है। जिसमे प्रतिदिन रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जप, मनमोहक श्रृंगार महादेव जी का, भव्य संध्या आरती प्रतिदिन हो रही है। जिसमे विधायक, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय ने महादेव के समक्ष अपनी अर्जी लगाई और बाबा की भक्ति में झूम कर नाचे गए।
श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी ने बताया कि श्रावण मास महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे भजन संध्या में प्रतिदिन बच्चो के द्वारा प्रतिभाय देखने को मिली बहुत सुंदर सुंदर भजन प्रेसित कर बाबा को खुश करने में लगे है। उसके अलावा प्रतिदिन रुद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार, आरती किया जाता है। यह आयोजन 9 अगस्त तक चलेगा।
9 अगस्त को श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था के संस्थापक एवं धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी का जन्मोत्सव के साथ श्रावण मास महोत्सव 2022 छत्तीसगढ़ का समापन होगा। उस दिन प्रातः 10 बजे से रुद्रमाहाभिषेक (108 औषधि, 7 प्रकार के फूल के रस, 7 प्रकार के फल के रस, 7 प्रकार के रंग से, पंचामृत, दूध, दही, शहद, शक्कर, घी, सरसो तेल, भस्म से अभिषेक) किया जाएगा। शाम 5 बजे विशेष श्रृंगार जो 14 जुलाई स्व प्रतिदिन मनमोहक श्रृंगार हो रहा। शाम 6 बजे भजन संध्या, 6.30 से भंडारा, 8 बजे भव्य आरती के साथ श्रावण मास 2022 छ ग के आयोजन का समापन होगा। जिसमें 9 अगस्त के आयोजन सभी दल के दिग्गज महादेव के सामने अपनी अर्जी लगाने पहुचेंगे। रविवार को मुख्य यजमान नीलकण्ठ विहार निवासी दीपक शर्मा द्वारा श्रावण महोत्सव में वृन्दावन से राधा कृष्ण की झांकी बुलाई गई। जो आकर्षण का केंद्र रहा साथ दीपक शर्मा द्वारा श्रावण मास महोत्सव में श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्र धारा करवाया गया।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *