आरोपियान इंटरनेट के माध्यम से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियों अपलोड कर
किये थे प्रसारित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा संबंधित थानों की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों
को चिन्हांकित कर किया गया गिरफ्तार। रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 10 नग मोबाईल फोन
एवं 11 नग सिम कार्ड किया गया है जप्त ।
आरोपियों के विरूद्ध अलग- अलग थानों में आई.टी. एक्ट, पाक्सो एक्ट सहित भादवि की धाराओं के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध ।
Raipur police पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से मोबाईल नम्बरों के अज्ञात धारकों द्वारा बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो (चाईल्ड पोर्नोग्राफी) अपलोड कर प्रसारित करने के प्रकरण जांच हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर को प्राप्त हुए थे तथा प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी को चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करते हुए मोबाईल नम्बरों के अज्ञात धारकों की पतासाजी कर गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत सायबर विंग द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित किया गया तथा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं संबंधित थानों की संयुक्त टीमों द्वारा रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।