BREAKING NEWS : न्यूज पोर्टल्स के इम्पेनलमेंट हेतु लोगो को  फर्जी मैसेज करने वाले के विरूद्ध मामला दर्ज, रबिक प्राईवेट लिमिटेड के नाम से किया जा रहा था मैसेज 

रायपुर, 18 जुलाई : जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा न्यूज पोर्टल्स और न्यूज वेबसाइट्स के इम्पेनलमेंट के लिए आवेदकों को फर्जी मैसेज भेजने वाले के खिलाफ राखी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जनसम्पर्क संचालनालय ने 27 जून से 18 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए थे। इस दौरान 16 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रबिक प्राईवेट लिमिटेड के नाम पर आवेदकों को व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया, जिसमें कहा गया कि उनके आवेदन और पोर्टल्स में कुछ समस्या है, जिसके कारण इम्पेनलमेंट की संभावना नहीं है। इसके समाधान के लिए आवेदकों से सम्पर्क करने का आग्रह किया गया।

इस मामले की शिकायत मिलने पर नवा रायपुर स्थित राखी थाने में प्राथमिकी क्रमांक 0158 दर्ज कराई गई। राखी थाने द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 319 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …