नया सवेरा जन कल्याण समिति द्वारा रायपुर में दिव्यांगों और निर्धनों का सामूहिक विवाह एवं अलंकरण सम्मान समारोह सम्पन्न

 

रायपुर। नया सवेरा जन कल्याण समिति, छत्तीसगढ़ ने स्वर्गीय श्री कृपाराम साहू एवं स्वर्गीय प्रयाग साहू की स्मृति में एक भव्य सामूहिक विवाह एवं अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आज, 14 नवंबर 2024, को वृंदावन हॉल, सिविल लाइन, छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास, रायपुर में आयोजित हुआ।

समिति की अध्यक्षा लता अजय साहू ने बताया कि इस विशेष आयोजन में दिव्यांग और निर्धन युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। विवाह हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समिति द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, दोपहर में अलंकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के मंत्री टंकराम वर्मा, महंत रामसुंदर दास, विधायक संदीप साहू, डॉ. सोमनाथ साहू, डॉ. राकेश गुप्ता और सुभाष मिश्रा समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे सामूहिक विवाह से हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चला। इसके बाद दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अलंकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित
समारोह में समिति के प्रमुख सदस्य सेवक भाई, अमित गुप्ता, राजा निर्मलकर, राजेन्द्र कुमार साहू, लीना साव, निर्मला साहू, विष्णु प्रसाद साहू और परमेश्वर साहू , सुरजीत साहू , किरण साहू ,समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह आयोजन समाज में दिव्यांगों और निर्धनों के कल्याण के प्रति समिति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की।

Check Also

छत्तीसगढ़ जन सेवा फाउंडेशन द्वारा भव्य माता की चौकी का आयोजन

  रायपुर: छत्तीसगढ़ जन सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में घड़ी चौक स्थित बापू की कुटिया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *