रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार, 24 जुलाई को कुछ प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस आशय के आदेश स्कूल प्रबंधन ने जारी कर दिए हैं। प्रदेश में विधानसभा सत्र चल रहा है और इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल और कर्मचारी संगठन लगातार प्रदर्शन करते रहते हैं।
राजधानी रायपुर में प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 24 जुलाई, बुधवार को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश के कुछ स्कूलों ने बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश की घोषणा कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सड्ढू, आमासिवनी, नरदहा, सेमरिया स्थित लगभग 22 निजी स्कूलों ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश का निर्णय लिया है। घेराव के दौरान पंडरी, खम्हारडीह से गुजरने वाले सभी रास्तों पर सोमवार शाम से ही बड़े-बड़े बैरिकेड लगा दिए गए हैं, जिससे स्कूल बसों की आवाजाही प्रभावित होगी। इस क्षेत्र की प्रमुख स्कूलों में आरके शारडा विद्या मंदिर, भवन्स डीपीएस, ग्यानगंगा, ब्राइटन, एनएच गोयल, आरंभ आदि शामिल हैं।