भारतीय जनता पार्टी अपने शासित प्रदेशों में नौकरी में अग्निवीरों को आरक्षण देकर उस पर लिपा-पोती का काम कर रही है – विकास उपाध्याय

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी द्वारा लगातार अग्निवीर के खिलाफ समय-समय पर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई गई। आज उसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी अग्निवीर के सैनिकों को नौकरी में आरक्षण देने को मजबूर हो गई है। उपाध्याय ने कहा कि राहुल गांधी जी ने हर समय कहा कि अग्निवीर को ’जवान’ नहीं कहा जाता, साथ ही उन्होंने कहा कि चार साल तक सेवा करने वाले अग्निवीरों को पेंशन भी नहीं मिलेगी फिर चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीर क्या करेंगे, भारतीय जनता पार्टी को लगा कि यह योजना सही नहीं है इसीलिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में अग्निवीर के सैनिकों को नौकरी में आरक्षण दिये जाने की घोषणाएँ कर रहे हैं जिसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी जी को जाता है। राहुल गांधी जी ने कहा है कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना बंद की जाएगी। राहुल गांधी जी ने किसानों पर बने तीन काले कानून का भी विरोध किया, जिसके चलते मोदी सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा। राहुल गांधी जी ने जीएसटी की खामियों पर भी टिप्पणी की जिसके कारण जीएसटी में भी अनेक बदलाव करने पड़े और आज लगातार अग्निवीर योजना को गलत बता रहे हैं जो कहीं न कहीं सही साबित होता दिख रहा है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी अपने शासित प्रदेशों में नौकरी में आरक्षण देकर उस पर लिपा-पोती का काम कर रही है।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …