रायपुर / नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में अपनी शाला में हिंदी विषय में सर्वाधिक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्गीय टी. कृष्णावेणी स्मृति हिंदी श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. मृणालिका ओझा ने नारायणी साहित्य संस्थान एवं श्रीमती अनीता अग्रवाल ने चरामेति फाउंडेशन के कार्यों एवं उद्देश्यों का परिचय दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. वर्षा वरवंडकर, अध्यक्ष डॉ. मंजुला श्रीवास्तव एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमती टी. नागमणि ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ होने हेतु संकल्पित होने तथा इसके लिए सतत प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेंद्र ओझा ने बताया है कि इस सम्मान कार्यक्रम में न केवल रायपुर अपितु भिलाई, तिल्दा, पलारी, बलौदा बाजार जैसे दूरस्थ शहरों के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के हिन्दी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ ही 80- 85 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी सम्मानित हुए।
कार्यक्रम के प्रायोजक टी. राम प्रसाद राव ने सम्मानित छात्रों को बधाई देते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।