रायपुर – कालीबाड़ी चौक के पास अत्यधिक तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि रोड किनारे डी.जे. स्पीकर के माध्यम से साउंड बॉक्स लगाकर तेज आवाज में गाना बज रहा था।
पुलिस ने साउंड सिस्टम को बंद कराया और डी.जे. साउंड बजाने की अनुमति के बारे में पूछा। जांच के दौरान पाया गया कि बिना किसी अनुमति के तय सीमा से अधिक तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जा रहा था, जिससे आने-जाने वाले एवं आस-पास रहने वाले लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही थी।
शिकायत के आधार पर अनावेदक इंदर बघेल, पिता स्व. महेश बघेल, उम्र 45 साल, निवासी गांधीनगर कालीबाड़ी, थाना सिटी कोतवाली रायपुर के कब्जे से साउंड सिस्टम जप्त कर लिया गया। उसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में इस्त. क्र. 05/24 कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 3, 5, 15 के तहत मामला पंजीबद्ध कर इस्तगासा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने आस-पास के निवासियों को राहत दी है और सार्वजनिक स्थानों पर शांति बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया है।