Untitled design - 1

महानदी में तैरकर छत्तीसगढ़ से ओडिशा पहुंची महिला, लोहे की चेन में बंधी होने के बावजूद सुरक्षित

 

रायपुर,  – एक अद्भुत और आश्चर्यजनक घटना में, एक महिला महानदी में तैरकर छत्तीसगढ़ से ओडिशा पहुंच गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि महिला के टखनों में लोहे की चेन (बेदी) बंधी हुई थी, फिर भी वह नदी के उफनते पानी से जिंदा बच गई और पूरी तरह से स्वस्थ है।

महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़ जिले के पुरथ गांव की निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला ने नदी के पानी में करीब 15 से 20 किलोमीटर तक तैराकी की। छत्तीसगढ़ के पुरथ नदी के पानी में तैर रही इस महिला को ओडिशा के झारसुगुड़ा के पल्सदा से सुरक्षित बचाया गया है।

महिला को पल्सदा में कुछ मछुआरों ने बचाया, जब वे मछली पकड़ने गए थे। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है और इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि यह महिला कौन है और इतनी दूर तक कैसे तैरकर आई। महिला के पैर में बंधी जंजीर (बेदी) ने संदेह पैदा कर दिया है कि वह मानसिक रूप से बीमार हो सकती है।

फिलहाल, इस महिला की पहचान और उसके तैरने के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस और संबंधित अधिकारी इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि इस रहस्यमय घटना का खुलासा हो सके।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …