मनोरंजन के हब सुभारती टीवी के री-लॉन्च पर उपासना सिंह सहित कई हस्तियाँ पहुंचीं

 

मुम्बई। आध्यात्मिक, पारिवारिक, हास्य मनोरंजन से भरपूर फिल्मों और धारावाहिकों के लिए लोकप्रिय चैनल सुभारती टीवी को मुम्बई में हुए एक भव्य समारोह में री लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरु भाग्यश्री जी, ऎक्ट्रेस उपासना सिंह, पंकज सिंह ठाकुर, रकम सिंह राणा, हरीश कुमार, शुएब साबरी, के डी वालिया, उमेद सिंह, हेलन कपूर सहित कई हस्तियां उपस्थित रहीं। सुभारती टीवी मनोरंजन का हब माना जा रहा है जिसपर क्वालिटी कंटेंट दिखाया जाता है।

इस अवसर पर सुभारती टीवी की ओर से एक धारावाहिक का निर्माण करने के लिए उपासना सिंह को अलाओ लेटर दिया गया। जल्द ही वह इस चैनल के लिए सीरियल बनाएंगी।

बता दें कि सुभारती टीवी चैनलों की इस भीड़ में एकमात्र ऐसा चैनल है जो दर्शकों को धर्म और अध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। यह चैनल टाटा स्काई के चैनल न. 1082 और एयरटेल के चैनल नं. 698 के साथ साथ जियो टीवी पर भी उपलब्ध है। इसके धारावाहिक दर्शकों द्वारा काफी सराहे जा रहे हैं। सुभारती चैनल करोड़ों दर्शकों के पास सीधे पहुंच रहा है। इसके अलावा ऑनलाइन, यूटयूब, फेसबुक, वेबसाइट जैसे माध्यम से भी यह टीवी चैनल बहुत बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच रहा है और भारतीय सभ्यता व संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है।

सुभारती टीवी नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। उल्लेखनीय कि इस चैनल से देश के विख्यात कथावाचक, श्रीमद्भागवत, श्रीराम कथा के साथ-साथ शिवमहापुराण, गौकथा इत्यादि के द्वारा जुड़े हुए हैं तथा अपने ज्ञान भरे विचारों से दर्शकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। सुभारती टीवी वास्तव में एंटरटेनमेंट का हब है।

एसएमएल ब्रॉडकास्टिंग के डायरेक्टर रकम सिंह राणा, सुरजीत सिंह, केडी कर्णवाल वालिया द्वारा मनोरंजन के क्षेत्र में सुभारती टीवी का संचालन किया जाएगा।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …