BREAKING NEWS : राजधानी रायपुर के रॉयल कैसल होटल में पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब बरामद

 

रायपुर: राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड पर स्थित रॉयल कैसल होटल में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से बेची जा रही शराब का खुलासा किया है। पुलिस ने होटल में तलाशी के दौरान 10 लीटर से अधिक महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की, जबकि होटल के कमरों में शराब पीते हुए कई लोग भी पाए गए।

विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस कार्रवाई की सूचना पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी कि होटल में देर रात तक अवैध शराब बेची जा रही है। मेरी जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी मनदीप सिंह बग्गा को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

 नशा पार्टी का बढ़ता चलन

रायपुर में नशा पार्टियों और डांस पार्टियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बड़े होटलों में हर शनिवार और रविवार को नशा पार्टियों का आयोजन होता है। पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी होती है, लेकिन कांग्रेस से जुड़े होटल मालिकों के प्रभाव के चलते कार्रवाई नहीं की जाती। इस कारण खुलेआम बार बालाओं को नचाया जा रहा है और नशे की हालत में पैसे उड़ाए जा रहे हैं।

 युवाओं के लिए आकर्षक पैकेज

राजधानी और आसपास के फार्म हाउसों में भी शनिवार और रविवार को डांस पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जहां युवाओं को नशा परोसा जाता है। अन्य बड़े शहरों में नशा पार्टियों के लिए नियम और कायदे बनाए गए हैं, लेकिन रायपुर में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसका लाभ होटल, क्लब और बार वाले उठा रहे हैं।

कार्रवाई की आवश्यकता

सरकार को चाहिए कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं। एसएसपी निजात अभियान चलाकर युवाओं को नशे से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके मातहत अधिकारी होटल मालिकों के प्रभाव के सामने कार्रवाई करने में पीछे रहते हैं।

इस संदर्भ में प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि युवाओं को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिल सके।

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …