महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर, में एक विशेष एलुमिनी टॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मैक बेस्ट सत्र 2023-24 के बी.सी.ए. के पूर्व टॉपर गौरव नवानी रहें। जिन्होंने कॉलेज में अपनी जर्नी और अनुभव को साझा किया।
कार्यक्रम की शुरूआत विभागाध्यक्ष श्रीमती वर्तिका श्रीवास्तव के द्वारा की गई उन्होंने एलुमिनी टॉक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के विषय मे नवीनतम प्रवृत्तियों और अपने कक्षाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
इस टॉक में वक्ता गौरव नवानी ने कॉलेज 2020 से 2023 तक की अपनी यात्रा साझा किया और कहा कि हर पल नया कुछ सीखना, जानना व समझना चाहिए। आगे अपने जूनियर से चर्चा करते हुए बताया कि बी.सी.ए. के 3 वर्ष में उन्हांेने अपनी कॉलेज लाईफ को कैसे जिया और कॉलेज के प्रथम दिवस से लेकर मैक बेस्ट तक का सफर कितना महत्वपूर्ण था। डेली उपस्थिति कॉलेज की पढाई, युनिट टेस्ट, के साथ-साथ कॉलेज की अन्य गतिविधियों में भी बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। दैनिक जीवन पर कम्प्यूटर हमारा कितना सहयोगी हैं। आज भी मैं नवीन अनुसंधान करता रहता हू। इस जर्नी में मैक कॉलेज के शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा। इस तरह का कार्यक्रम महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं अपने एलुमिनी सिनियर्स के प्रेरणात्मक अनुभव से रूबरू होने का मौका देता है।
एलुमिनी टॉक में बी.सी.ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के जवाब प्राप्त कियें। साथ ही गौरव ने करियर मार्गदर्शन, टेक्नालॉजी, ए.आई जैसे विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
यह कार्यक्रम में मैक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन की विभागाध्यक्ष, प्राध्यपकगण का सहयोग से पूर्ण हुआ।