78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई |
मंत्री राजवाड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी एक संकल्प लें कि हम अपने देश एवं प्रदेश को और भी विकसित और सशक्त बनाएं | हमारे राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर प्रयास करें | मंत्री राजवाड़े ने ध्वजारोहण के पश्चात उन सभी वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है | एकात्म और मानवतावाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें समाज के आखिरी व्यक्ति के उत्थान और विकास सुनिश्चित करने की प्रेरणा देते हैं | इसी कड़ी में हमारी साय सरकार लगातार कार्य कर रही है और महतारी वंदन योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजना सरकार संचालित कर रही है | हमारी सरकार ने तहसीलदारों के अधिकार का विस्तार किया है नाम, जाती, पता में त्रुटि सहित अन्य चीजों में त्रुटि को सुधारने का अधिकार तहसीलदार को दिया है | उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा कि एक बार पुनः में समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं |
जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़
कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजवाड़े ने पुलिस विभाग जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग में कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर बलरामपुर कलेक्टर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, एसपी लाल उमेद सिंह सहित अन्य कर्मचारी एवं जनता मौजूद रहीं |