थाना पुरानी बस्ती रायपुर की कार्यवाही……… चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम  देव चरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में चोरी लूट नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत हुई ,चोरी के आरोपियों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई।

प्रार्थी निखिल जैन पिता एस के जैन उम्र 38 वर्ष निवासी डी _ 7 वॉलफोर्ट सिटी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीब 11:30 बजे परिवार सहित खाना खाकर खाकर सो गया था दूसरे दिन शाम करीब 05:00 बजे अपने घर के पोर्च में रखें अलमारी को खोल कर देखा तो इसका ब्रांडेड जूता कीमती करीबन ₹12000 नगदी रकम ₹1000 व कॉलोनी में रखें करीबन 50 किलो लोहे का छड़ कीमती ₹3000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ मैं अपराध क्रमांक 314/2022 धारा 457.380.34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबिर के सूचना एवम सीसीटीवी कैमरा की मदद सेआरोपियों की पहचान कर घेराबंदी करते हुए आरोपी भोज राम साहू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी गोविंद साहू, अकाश यादव, व एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मशरूका को बरामद कर आरोपीयान 01.भोज राम साहू पिता रामाधार साहू उम्र 19 वर्ष
02. गोविंद साहू पिता झुमुक लाल साहू उम्र 20 वर्ष
03.आकाश यादव पिता स्वर्गीय छोटे लाल यादव उम्र 22 वर्ष, साकिनान -छिर्रापारा भाठागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ को दिनांक 03.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *