कांग्रेस बड़ी खबर : विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज, न्यायिक हिरासत 7 दिन और बढ़ी

 

भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका आज खारिज कर दी गई है। बलौदाबाजार तोड़फोड़ और आगजनी केस में गिरफ्तार किए गए विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त हो रही थी, जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें 7 दिन और न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को सुबह 5 बजे उनके भिलाई स्थित सेक्टर 5 निवास से गिरफ्तार किया था। इस दौरान सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। विधायक यादव ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए सतनामी समाज के युवाओं के लिए लड़ाई जारी रखने का दावा किया था। देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें बलौदा बाजार सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इसके बाद उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया।

10 जून को बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय की रैली के दौरान हुए हिंसक घटनाओं में एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट में आग लगा दी गई थी, जिसमें लगभग 200 से अधिक गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में भीम आर्मी के बड़े नेताओं सहित लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। देवेंद्र यादव भी इस रैली में सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तीन बार नोटिस भेजा था। यादव का दावा है कि उन्होंने नोटिस का जवाब देकर बलौदाबाजार पुलिस के सामने पेशी दी थी।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *