छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की तारीख घोषित

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय के अंतर्गत वन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए पंजीयन अनिवार्य:

छत्तीसगढ़ व्यापमं के अधिकारियों के अनुसार, विभागीय शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन करना अनिवार्य होगा। पंजीयन के लिए अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर पंजीयन करना होगा और परीक्षा जिले का चयन भी अनिवार्य है।

प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया:

पंजीयन नंबर और परीक्षा जिले के चयन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी पंजीयन नहीं करेंगे, उन्हें कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन में सुधार का कोई मौका नहीं:

अभ्यर्थियों द्वारा पहले से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के सुधार या संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी। व्यापमं की वेबसाइट पर पंजीयन और परीक्षा जिले का चयन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2024, रविवार रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि:

छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर 16 सितंबर 2024 को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर में केंद्र बनाए गए हैं।

अधिक जानकारी के लिए:

अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं। यहां पर सभी निर्देश और जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *