रायपुर:/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 04 सितंबर 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान थाना गंज के स्टाफ को सूचना मिली कि राज नायडू उर्फ बाबू रेलवे स्टेशन के सामने एक ऑटो चालक से लड़ाई-झगड़ा कर रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक 2362 जितेश माझी और आरक्षक 2428 दिनेश वर्मा मौके पर पहुंचे। ऑटो चालक शिवा ढीमर, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी (सुयश अस्पताल के पीछे), ने बताया कि राज नायडू उर्फ बाबू ने उसे धमकाते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग की और पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस को देखते ही राज नायडू भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
राज नायडू उर्फ बाबू के खिलाफ थाना गंज रायपुर में अपराध क्रमांक 316/2024 धारा-296, 351 (2), 115 (2), 119 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट पर केंद्रीय जेल रायपुर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
राज नायडू उर्फ बाबू, पिता स्व. नागराज नायडू, उम्र 29 वर्ष, निवासी नर्मदापारा राधाकृष्ण मंदिर के पास, थाना गंज रायपुर।