कांकेर में रात से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बारिश की वजह से महानदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी नागरिकों को अलर्ट कर दिया है।
शहर में बाढ़ की आशंका को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। शहर के मध्य स्थित स्टॉपडेम में बहकर आ रहे कचरे को हटाने के लिए पोकलेन मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का उद्देश्य जल प्रवाह को सामान्य बनाए रखना और बाढ़ के खतरे को कम करना है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।