Related Articles
रायपुर: धरसीवां के ग्राम मुर्रा से बहने वाली खारुन नदी में कल 11 सितंबर को 20 वर्षीय युवक मनीष चक्रधारी तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद से ही मनीष की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मनीष के परिजनों ने पुलिस और एसडीआरएफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देरी से मौके पर पहुंची और खोज अभियान में विशेषज्ञ तकनीकों का भी उपयोग नहीं किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि पानी में खोज करने वाले कैमरे सर्विसिंग में होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।
मनीष के परिवार ने बताया कि वह अपनी बाइक लेने नाले के पास गया था, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वह बह गया। परिजनों का कहना है कि घटना सुबह करीब 9 बजे घटी, लेकिन स्थानीय थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिजनों ने विधायक अनुज शर्मा से संपर्क किया, जिन्होंने थाना प्रभारी से कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात की। पुलिस टीम करीब 10:30 बजे मौके पर पहुंची, जबकि एसडीआरएफ की टीम तीन घंटे बाद पहुंची।
मनीष चक्रधारी का परिवार रायपुर के गुढ़ियारी में रहता है और जवान बेटे के लापता होने से परिवार गहरे सदमे में है। परिजन मनीष की सुरक्षित घर वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।