रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय पहले घोषित अवकाश में बदलाव करते हुए लिया गया है।
पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ का अवकाश 17 सितंबर 2024 को निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसे 16 सितंबर को स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बदलाव के साथ ही 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है।
सरकार के इस निर्णय के तहत, अब 16 सितंबर को सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, और अन्य संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के ऐच्छिक अवकाश को मान्य रखा गया है, जिससे कर्मचारियों को अपने धार्मिक उत्सव मनाने की सुविधा बनी रहेगी।
यह संशोधन कर्मचारियों और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है,