रायपुर | राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित “मोर आवास, मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत 5.11 लाख हितग्राहियों के खातों में पीएम आवास की पहली किस्त जारी कर, 1.66 लाख परिवारों को गृह प्रवेश का अद्भुत तोहफा दिया | प्रदेश को देशभर में स्वीकृत 32 लाख आवासों में से 30% आवास प्राप्त होना छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि है |
इस ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रदेशवासियों की ओर से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया |
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8 लाख 46 हजार 932 ग्रामीण और 23 हजार 71 शहरी हितग्राहियों के सपनों को सरकार करने जा रही है साय सरकार |
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, श्री दयाल दास बघेल, रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायक श्री अनुज शर्मा, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री गुरु खुशवंत साहेब सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें |