इंतजार हुआ खत्म विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों की नियुक्ति : राज्य शासन ने जारी किए आदेश इनको मिली ये जिमेदारी

 

राज्य शासन द्वारा विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत कई विधायकों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है।

गोमती साय, विधायक – विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव, को सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, गुरु खुशवंत साहेब, विधायक – विधानसभा क्षेत्र आरंग, को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर लता उसेण्डी, विधायक – विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव, को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, प्रणव कुमार मरपच्ची, विधायक – विधानसभा क्षेत्र मरवाही, को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

ललित चन्द्राकर, विधायक – विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण), को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इन नियुक्तियों से विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

 

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *