छत्तीसगढ़ बंद: अल्प समय में सूचना मिलने से समर्थन देना संभव नहीं – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

 

रायपुर, 20 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 21 सितंबर को प्रस्तावित ‘छत्तीसगढ़ बंद’ को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 19 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से उन्हें बंद का समर्थन करने का आग्रह पत्र प्राप्त हुआ, जो आज, 20 सितंबर 2024 को चेंबर कार्यालय में दोपहर 12 बजे प्राप्त हुआ।

चेंबर के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इतने कम समय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं है, और बंद का समर्थन करना केवल कार्यकारिणी के अधिकार क्षेत्र में आता है। प्रदेश के छोटे व्यापारियों, रेहड़ी पटरी विक्रेताओं, फल-सब्जी और दूध व्यवसाय से जुड़े व्यापारिक संगठनों को आकस्मिक बंद से आर्थिक नुकसान होता है, और बिना पूर्व सूचना के समर्थन देना उचित नहीं होगा। इस कारण चेंबर ने ‘छत्तीसगढ़ बंद’ का समर्थन करने में असमर्थता जताई है।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेश दरियानी, हीरा मखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, कन्हैया गुप्ता, टी. श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, राकेश (जनक) वाधवानी, दिनेश पटेल और युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

 

 

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *