Related Articles
भिलाई। शासकीय अस्पताल सुपेला में 24 सितंबर 2024 को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की घटना सामने आई है। घटना सुबह करीब 05:30 से 06:30 बजे के बीच घटी, जब अज्ञात व्यक्तियों ने अस्पताल में घुसकर मारपीट की, गाली-गलौज किया, जान से मारने की धमकी दी, और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
डॉ. पियाम सिंह की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस ने तीन आरोपियों—अभय चौबे, गौतम सिंह और सागर पटेल—को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथियों गिनिश साहू और हरीश तारक उर्फ मुन्ना के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने की बात कबूल की है।
गिनिश साहू और हरीश तारक उर्फ मुन्ना अभी फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक: 1018/2024
धारा: 221, 115(2), 296, 351(3), 132, 190, 191(2), 324(3) बीएनएस एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3